संभल CO अनुज चौधरी की जान को खतरा, पिता ने लगाई योगी से गुहार, मांगी सुरक्षा

KNEWS DESK- संभल में तैनात पुलिस उपाधीक्षक (CO) अनुज चौधरी के होली पर दिये बयान के बाद हो रहे विरोध और समर्थनों को लेकर अनुज चौधरी (CO) के परिजनों ने चिंता जाहिर की है। अनुज चौधरी (CO) के पिता बृजपाल सिंह ने बेटे की जान का खतरा बता सीएम योगी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने बेटे की जान का खतरा बताते हुए सरकार से मांग की है कि उनकी सुरक्षा की जाए।

मीडिया से बात करते देते चौधरी बृजपाल सिंह

अनुज चौधरी के पिता चौधरी बृजपाल सिंह का कहना है कि उनके बेटे की जान को खतरा है क्योंकि कुछ लोग इस मुद्दे को बेवजह भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा, कुछ लोग कह रहे हैं मार दो, पाकिस्तान तक यह बात जा रही है, उग्रवादी भी इसे नोटिस कर रहे हैं। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। आप सांसद संजय सिंह के लफंडर वाले बयान पर उन्होंने कहा कि यदि संजय सिंह को अपनी गलती का एहसास है तो उन्हें माफ कर देना चाहिए अन्यथा उनपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जो अर्जुन अवॉर्डी होते हैं, क्या वे लफंडर होते हैं? राष्ट्रपति से सम्मान पाने वाले लोग लफंडर नहीं होते, बल्कि लफंडर वे होते हैं जो घोटाले कर जेल जाते हैं।

क्या दिया था बयान अनुज चौधरी (CO) ने?

संभल में पीस कमेटी की बैठक के बाद सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि जो लोग इसमें नहीं आए हैं, उनको बता दिया जाए कि साल में 52 बार जुमा आता है, लेकिन होली एक दिन। इस बयान के बाद अनुज चौधरी का हर जगह विरोध हो रहा था। हालांकि सीएम योगी और अन्य भाजपा नेताओं ने उनके इस बयान का समर्थन किया था।