संभल: एडीओ व कंप्यूटर ऑपरेटर को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – रईस अल्वी

उत्तर प्रदेश – संभल में सरकार की एंटी करप्शन टीम ने भ्रष्टाचार पर प्रहार किया है| टीम ने एक एडीओ पंचायत एवं एक प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है| एक ग्राम पंचायत अधिकारी का वेतन पास करने के बदले रिश्वत की डिमांड की गई थी|

एंटी करप्शन की टीम ने छापा मारकर की कार्रवाई 

पूरा मामला बहजोई ब्लॉक कैंपस में एडीओ के ऑफिस का है, जहां एडीओ पंचायत गुरुदयाल सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी सुग्रीव सिंह से रिश्वत वसूल रहा था| पिछले महीनों का वेतन पास करने को रिश्वत वसूली का खेल चल रहा था| मुरादाबाद से आई एंटी करप्शन की टीम ने छापा मारकर दस हजार रुपए रिश्वत लेते एडीओ पंचायत और कंप्यूटर ऑपरेटर को पकड़ लिया|

वेतन निकालने के बदले 10 हजार रिश्वत की मांग

दरअसल बहजोई विकासखंड में तैनात पंचायत सचिव सुग्रीव सिंह का मई तथा जून महीने का वेतन रुका हुआ था। जिसको लेकर एडीओ पंचायत गुरदयाल सिंह से पंचायत सचिव की वेतन निकालने को लेकर वार्ता हुई। सुग्रीव का कहना है कि एडीओ गुरदयाल ने उनका वेतन निकालने के बदले 10 हजार रिश्वत की मांग की।

दोनों के खिलाफ बहजोई थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट

एंटी करप्शन टीम की ओर से दोनों के खिलाफ बहजोई थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है| एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा, वहीं टीएम ने मीडिया को आधिकारिक बयान देने से मना कर दिया| शाम तक संभल प्रशासन की ओर से भी इस संबंध में कोई बयान सामने नहीं आया है|

About Post Author