इकरा हसन को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी करेगी महापंचायत, हरेंद्र मलिक बोले – सड़क से संसद तक लड़ाई

KNEWS DESK- मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरेंद्र मलिक ने सहारनपुर में इकरा हसन के साथ हुई घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे बेहद निंदनीय और अस्वीकार्य करार देते हुए साफ कहा कि इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने ऐलान किया कि कांवड़ यात्रा के बाद मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में एक बड़ी महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।

महापंचायत का उद्देश्य इकरा हसन को न्याय दिलाना और समाज में सौहार्द बनाए रखना होगा। मलिक ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ एक महिला की नहीं, बल्कि यह संविधान, समानता और बोलने के अधिकार की लड़ाई है। उन्होंने कहा, “यह संघर्ष सड़क से लेकर संसद तक लड़ा जाएगा।”

राजनीतिक सवालों पर बात करते हुए हरेंद्र मलिक ने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और जनता बदलाव चाहती है।

जब उनसे उनके परिवार से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि छोटे बेटे को चुनाव लड़ाने की अभी कोई योजना नहीं है। जबकि उनके बड़े बेटे पंकज मलिक चरथावल सीट से चुनाव लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि “शामली, मुजफ्फरनगर, चरथावल और सदर – ये चारों सीटें हमारे लिए मुफीद हैं।”