सचिन पायलट का अल्टीमेटम आज पूरा, क्या पायलटआन्दोलन वापस लेने का करेंगे ऐलान

 टोंक: 5 महीने बाद राजस्थान में  विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं|इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करके एकबार फिर से सरकार बनाने का दावा कर रही है|यही कारण है कि गत 4 वर्ष से पार्टी में चल रही गुटबाजी को खत्म करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करने में आलाकमान जुटे हैं| कांग्रेस आलाकमान ने सोमवार को गहलोत और पायलट को बुलाकर मिलाप कराने का भी दावा किया है|इसी के साथ 31 मई यानी आज पायलट द्वारा गहलोत सरकार को दिया गया अल्टीमेटम भी पूरा हो रहा है|सरकार के खिलाफ यह अल्टीमेटम आंदोलन का था|इसका ऐलान पायलट ने अपनी यात्रा के आखिरी दिन किया था|पायलट ने अपनी तीन मांगे पूरी करने के लिए सरकार को 15 दिन का समय दिया था|दिल्ली में अब सुलह के बाद प्रदेश के युवाओं और खासतौर पर अपने समर्थकों के बीच संदेहात्मक स्थिति बन गयी है|अब सबकी नजर इस बात पर है कि ऐसे में उनके विश्वास पर खरा उतरने के लिए सचिन पायलट का अगला कदम क्या होगा…?

बुधवार को पायलट अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक दौरे पर रहने वाले हैं|पायलट टोंक पर विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण करेंगे|इस दौरान समर्थकों को पायलट की तरफ से उनके अगले कदम को लेकर संदेश मिलने की आशंका है|दरअसल, मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने अपने घर पर विधायक वेदप्रकाश सोलंकी और कुछ अन्य नेताओं के साथ बैठक करी थी|पायलट और उनके करीबी विधायकों  के बीच हुई वार्तालाप को आगे की रणनीति में शामिल कर देखा जा रहा है|

गहलोत सरकार के सामने सचिन पायलट की तरफ से जो तीन मांगें रखी गई थी| उनमे से पहली मांग पापूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के कथित भ्रष्टाचार की जांच को लेकर की थी|दूसरी मांग आरपीएससी को भंग करने और तीसरी मांग पेपर लीक के प्रभावित बच्चों को मुआवजा देने की उठाई थी|ऐसा नहीं करने पर पूरे पायलट ने प्रदेश में आंदोलन करने की बात कही थी|अब देखना ये है कि बुधवार को अल्टीमेटम का समय पूरा होने के बाद सचिन पायलट अपने आंदोलन को वापस लेने का ऐलान करेंगे या फिर वो कुछ और ही सोच रहे हैं|

About Post Author