मुलाकातों का दौर जारी ,विपक्ष के सवाल भारी !

उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, उत्तराखंड का डबल इंजन की रफ़्तार से विकास हो इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले दिनों दिल्ली दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर प्रदेश के विकास के लिए सकारात्मक पहल करने की मांग की। मुख्यमंत्री की हुई मुलाक़ात से उत्तराखंड के लोगों को भी काफी उम्मीदें हैं। मुख्यमंत्री धामी ने केंद्र में गठित नई सरकार के कई मंत्रियों से प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं के विकास को लेकर जल्द ठोस और सकारात्मक पहल किए जाने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर,
केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राम मोहन नायडू, संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर सभी से प्रदेश के विकास के लिए योजनाओं और परियोजनाओं पर व्यापक स्तर से पहल करने को कहा है।  मुख्यमंत्री धामी के इन प्रयासों की बीजेपी ने जमकर सराहना की है। जबकि विपक्ष इस मुलाक़ात पर सवाल खडे कर रहा है

उत्तराखंड की जनता को डबल इंजन की रफ़्तार से विकास का दृश्य दिखाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियो से दिल्ली में मुलाकात की है। सीएम धामी ने प्रधानमंत्री से विभिन्न विकास के मुद्दों पर चर्चा की। सीएम धामी ने पीएम मोदी से राज्य की 24 प्रस्तावित जल विद्युत परियोजनाओं पर पुर्नसमीक्षा करने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन के लिए 01 हजार करोड़ रूपये की सहायता दिए जाने, प्रदेश में प्रस्तावित 03 टनल परियोजनाओं की स्वीकृति दिए जाने, वन भूमि हस्तान्तरण को व्यवहारिक बनाये जाने का अनुरोध भी किया है। इसके अलावा राज्य की रोड कनेक्टीविटी को बेहतर बनाने, संचार सुविधा को और बेहतर बनाने के साथ ही तमाम अवस्थापना सुविधाओं में सुधार के लिए केंद्र से सहयोग माँगा। भाजपा ने उम्मीद जताई है की राज्य के विकास में इस मुलाक़ात से कई लाभ मिलेगा

वही एक़ ओर जहाँ भाजपा मुख्यमंत्री की इस मुलाक़ात को काफ़ी सराहनीय बता रही है तो वही दूसरी ओर विपक्षी दल केंद्र सरकार पर राज्य की उपेक्षा का आरोप लगा रहे है. विपक्ष को इस मुलाक़ात से कोई खास उम्मीद नही है

कुल मिलाकर एक ओर जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्र सरकार से राज्य को आर्थिक मदद दिए जाने के साथ ही जल विद्युत परियोजनाओं को शुरू कराने की तैयारियों में जुट गए हैं। तो वहीं दूसरी ओर माना जा रहा है कि राज्य में अब और तेज गति से विकास कार्य होंगे. निश्चित ही मुख्यमंत्री की मांग केंद्र ने मानी तो राज्य का विकास और तेज गति से हो पायेगा

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.