बैठकों का दौर जारी, दायित्वों की तैयारी !

उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद भाजपा अब आगामी चुनावों को जीतने की तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में भाजपा की दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग हुई…बैठक में प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के साथ ही आगामी निकाय और पंचायत चुनाव की रणनीति पर मंथन किया गया। इसके साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार और दायित्वों को लेकर भी चर्चा हुई है। माना जा रहा है कि प्रदेश में बहुत जल्द धामी सरकार दायित्वों का बंटवारा कर सकती है। इसके अलावा कैबिनेट का विस्तार भी किया जा सकता है। बता दें कि कैबिनेट में चार पद पिछले काफी समय से खाली चल रहे हैं। जबकि पार्टी के कई नेता दायित्वों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात भी की है। सीएम धामी ने प्रधानमंत्री से विभिन्न विकास के मुद्दों पर चर्चा की। सीएम धामी ने पीएम मोदी से राज्य की 24 प्रस्तावित जल विद्युत परियोजनाओं पर पुर्नसमीक्षा करने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन के लिए 01 हजार करोड़ रूपये की सहायता दिए जाने, प्रदेश में प्रस्तावित 03 टनल परियोजनाओं की स्वीकृति दिए जाने, वन भूमि हस्तान्तरण को व्यवहारिक बनाये जाने का अनुरोध भी किया है। सवाल ये है कि क्या पीएम मोदी सीएम धामी की इन मागों को पूरा करेंगे। क्या राज्य में जल्द ही दायित्वों का बंटवारा होने जा रहा है। क्या मुख्यमंत्री धामी कैबिनेट का विस्तार करेंगे या फिर अभी नेताओं के इंतजार को और बढ़ाएंगे

 

उत्तराखंड का डबल इंजन की रफ्तार से विकास हो इस उद्देश्य से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। सीएम धामी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री का दायित्व संभालने पर पीएम मोदी को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की कई मांगों को पीएम मोदी के समक्ष रखा। सीएम धामी ने पीएम मोदी से राज्य की 24 प्रस्तावित जल विद्युत परियोजनाओं पर पुर्नसमीक्षा करने का अनुरोध किया है। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए जल विद्युत परियोजनायें बेहद महत्वपूर्ण है। राज्य में बिजली की डिमांड लगातार बढ़ रही है। मांग को पूरा करने के लिए उत्तराखण्ड को खुले बाजार से साल करीब 1000 करोड़ की बिजली खरीदनी पड़ रही है। जिससे राज्य पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। ऐसे में राज्य की 24 प्रस्तावित जल विद्युत परियोजनाओं पर पुर्नसमीक्षा कर इसे संचालन की अनुमति दी जाए।

 

वहीं एक ओर जहां सीएम धामी राज्य के विकास को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात कर रहे हैं तो दूसरी ओर उत्तराखंड में भाजपा लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद अब आगामी चुनावों को जीतने की तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में भाजपा की दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग हुई…बैठक में प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के साथ ही आगामी निकाय और पंचायत चुनाव की रणनीति पर मंथन किया गया। इसके साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार और दायित्वों को लेकर भी चर्चा हुई है। माना जा रहा है कि प्रदेश में बहुत जल्द धामी सरकार दायित्वों का बंटवारा कर सकती है। इसके अलावा कैबिनेट का विस्तार भी किया जा सकता है।

कुल मिलाकर एक ओर जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्र सरकार से राज्य को आर्थिक मदद दिए जाने के साथ ही जल विद्युत परियोजनाओं को शुरू कराने की तैयारियों में जुट गए हैं। तो वहीं दूसरी ओर माना जा रहा है कि राज्य में अब जल्द ही सीएम धामी दायित्वों का बंटवारा और कैबिनेट का विस्तार भी कर सकतें है ऐसे में सवाल ये है कि क्या मुख्यमंत्री धामी दायित्वों का बंटवारा और कैबिनेट का विस्तार करेंगे या फिर अभी नेताओं के इंतजार को और बढ़ाएंगे

About Post Author