रूड़की पुलिस ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, अतिक्रमणकारियों के काटे चालान

रिपोर्ट – प्रिंस शर्मा

उत्तराखंड – रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने आज अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने अतिक्रमण करने वाले कई रेहड़ी पटरी वालों के नकद चालान भी काटे और भविष्य में अतिक्रमण न करने के निर्देश भी दिए।बता दें कि रूड़की सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आर.के.सकलानी के नेतृत्व में चंद्रशेखर चौक, नगर निगम के सामने, सिंचाई विभाग कार्यशाला के पास और कलियर अड्डे पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। कई रेहड़ी, ठेली वाले भागते नजर आए। इस दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों के पुलिस में चालान भी काटे।

इसके साथ ही सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी ने गंगनहर में नहा रहे किशोरों को भी चेतावनी दी कि अगर उन्हें तैराकी आती है तो ही नहर में नहाएं और किसी प्रकार का स्टंट न करें। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर रामकिशोर सकलानी ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा और शहर की सूरत बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई होगी।

About Post Author