उत्तराखंड, देहरादून : 9 नवंबर को देहरादून स्थित रिलायंस के ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े 14 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे अब तक पकड़ से बाहर हैं| देहरादून पुलिस का बिहार, यूपी, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भी अपराधियों को पकड़ने के लिए दबिश जारी है|
कई टीमें अभी भी इन राज्यों में जांच में जुटी हुई हैं| वहीं एसएसपी बिहार में तमाम जानकारी लेकर देहरादून लौट चुके हैं| एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय ने कुख्यात सुबोध गिरोह से जुड़े दो मुख्य आरोपियों की पहचान करके दोनों पर दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया| एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये गैंग लूट को अंजाम देने से एक दो महीने पहले रैकी करते थे और ऐसी जगह को चुनते थे जहां से लूट करके आसानी से भागा जा सके और साथ ही यह जैमर का भी प्रयोग करते थे, जिससे अंदर बंधक बने कर्मचारी किसी को सूचना न दे पाएं और न ही पुलिस को हेल्प के लिए बुला सकें|
एसएसपी ने बताया- बिहार के वैशाली से दो संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनको ट्रेन से देहरादून लाया जा रहा है, जिनसे पूछताछ की जाएगी| वहीं एसएसपी ने बताया, आशंका है कि यह दोनों आरोपी अन्य आरोपियों को फंडिंग का काम करते थे|