‘सुकून दिल्ली को AAP-दा से मुक्त कराने का’, बीजेपी मुख्यालय में बोले पीएम मोदी

KNEWS DESK – दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर 27 साल का सूखा खत्म कर दिया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देशभर में ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। बीजेपी की इस प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

दिल्ली की जनता ने दिल खोलकर समर्थन दिया: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत “भारत माता की जय” और “यमुना मैया की जय” के उद्घोष के साथ की। उन्होंने कहा, “आज दिल्ली के लोग उत्साहित और संतुष्ट हैं। दिल्ली अब आप-दा मुक्त हो गई है। मैंने दिल्लीवासियों से बीजेपी को सेवा का अवसर देने की प्रार्थना की थी, और जनता ने हम पर भरोसा जताया। मैं सिर झुकाकर दिल्लीवासियों को नमन करता हूं। हम इस प्यार का कर्ज तेजी से विकास करके चुकाएंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने हर दिल्लीवासी के नाम एक पत्र भेजा था और आपने उसे पूरे शहर में पहुंचाया। 21वीं सदी में दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने के लिए जनता ने हमें मौका दिया है। बीजेपी की गारंटी पर भरोसा जताने के लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं।”

दिल्ली मिनी हिंदुस्तान है: पीएम मोदी

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की विविधता का जिक्र करते हुए कहा, “दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं बल्कि मिनी हिंदुस्तान है। यह भारत के विचार और संस्कृति को प्रतिबिंबित करता है। दिल्ली ने विविधता को अपनाते हुए बीजेपी को भारी जनादेश दिया। हर भाषा, हर राज्य के लोगों ने कमल के निशान पर बटन दबाया।”

पूर्वांचल के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “मैं गर्व से कहता हूं कि मैं पूर्वांचल से सांसद हूं। इस चुनाव में पूर्वांचल के लोगों ने हमारे रिश्ते को नई ताकत दी है। मैं विशेष रूप से उनका आभार व्यक्त करता हूं। हम दिल्ली को आधुनिक शहर बनाएंगे और सड़कों की स्थिति में और सुधार करेंगे।”

कांग्रेस पर साधा निशाना, बताया परजीवी पार्टी

बीजेपी की प्रचंड जीत के बीच पीएम मोदी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने लगातार तीन बार शून्य सीटें हासिल कर जीरो की डबल हैट्रिक पूरी की है। जनता कांग्रेस पर भरोसा करने के लिए तैयार नहीं है। कांग्रेस अब एक परजीवी पार्टी बन चुकी है, जो अपने सहयोगियों के मुद्दों को चुराती है और फिर उनके वोट बैंक में सेंध लगाती है।”

मिल्कीपुर में बीजेपी की जीत पर बोले पीएम मोदी

दिल्ली के साथ ही यूपी के मिल्कीपुर में भी बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की। इस पर पीएम मोदी ने कहा, “अयोध्या के मिल्कीपुर में बीजेपी को शानदार जीत मिली है। हर वर्ग ने भारी संख्या में बीजेपी के लिए मतदान किया है। आज देश तुष्टिकरण की राजनीति को ठुकराकर संतुष्टिकरण की राजनीति को अपना रहा है।”

उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और विकास पर भी प्रकाश डालते हुए कहा, “एक समय था जब यूपी में कानून व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती थी। दिमागी बुखार जैसी बीमारियां कहर बरपाती थीं, लेकिन हमारी सरकार ने संकल्प लेकर इसे समाप्त किया।”