रियल टाइम स्क्रीन से पता चलेगा आइसीयू वार्ड में कितने बेड

उत्तराखंड,देहरादून : दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं को ओर बेहतर करने की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में जल्द ही अस्पताल में रियल टाइम स्क्रीन को लगाया जा रहा है। जिसके सम्बन्ध में सीएमएस डॉ अनुराग अग्रवाल ने बताया कि अक्सर एमरजेंसी में बेड की स्थिती को लेकर मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, मरीजों की इसी समस्या को दूर करने और इसने पारदर्शिता को लेकर हम रियल टाइम स्क्रीन लगाने जा रहे हैं। जिससे ऐमरजेंसी ओर आइसीयू में बेड की रियल टाइम संख्या का पता चल सका है।

 

प्राचार्य डॉ आशुतोष सायना ने दिए निर्देश

सीएसएस डॉ अनुराग अग्रवाल ने कहा कि अस्पताल के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना द्वारा भी यह स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि इस प्रकार के डिस्प्ले बोर्ड को लगवाया जाए। इस प्रकार के रियल टाइम डिस्प्ले को हम अस्पताल के एमरजेंसी में आइसीयू में और एमरजेंसी वार्ड में लगवाने जा रहे हैं। उन्होने कहा कि अक्सर लोगों की भी शिकायत आती रहती है कि अस्पताल के एमरजेंसी के वार्ड में बेड खाली नहीं है। इसी को देखते हुए हमने यह फैसला लिया है कि अस्पताल में रियल टाइम बेड की स्थिती का पता चल सके। यह सुविधा जल्द ही हम अस्पताल में मरीजों को देने जा रहे हैं।

About Post Author