KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर लगे दुष्कर्म के गंभीर आरोपों के मामले में शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में अहम सुनवाई हुई। अदालत ने सांसद पर आरोप तय करते हुए अगली सुनवाई की तारीख 28 मई तय की है। इस दिन पीड़िता अपनी गवाही कोर्ट के समक्ष पेश करेगी।
यह मामला 17 जनवरी को सामने आया था, जब एक महिला ने सांसद राकेश राठौर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर सांसद को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्होंने निचली अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। हालांकि, बाद में हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद इसमें एक और गंभीर धारा जोड़ते हुए निचली अदालत में विस्तृत चार्जशीट दाखिल की थी। इसके जवाब में सांसद की ओर से हाल ही में कोर्ट में यह याचिका दायर की गई थी कि आरोपों को निराधार मानते हुए खारिज किया जाए। मगर कोर्ट ने उनकी मांग को ठुकरा दिया और आरोप तय कर दिए।
कोर्ट के इस फैसले के बाद अब सांसद राकेश राठौर की ओर से हाईकोर्ट में आरोप पत्र रद्द करने की अपील की गई है। फिलहाल इस अपील पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। राजनीतिक हलकों में यह मामला खासा चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि यह एक सत्तारूढ़ दल के प्रभावशाली नेता से जुड़ा मामला है।
ये भी पढ़ें- भारत के मिसाइल हमलों को लेकर पाक PM शहबाज शरीफ का कबूलनामा, कहा- सेना प्रमुख ने रात 2:30 बजे दी थी सूचना