बदायूं में दुष्कर्म का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार, पूर्व सांसद संघमित्रा ने कड़ी कार्रवाई को लेकर सीएम योगी से की थी मुलाकात

रिपोर्ट – रितेश चौहान 

उत्तर प्रदेश – बदायूं के कादरचौक क्षेत्र के एक गांव में दस साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद आरोपी फरार हो गया तो पुलिस के सामने बड़ी चुनौती बन गई| लड़की शाक्य समाज की थी और आरोपी यादव, मामला काफी तूल हो गया| एक तरफ जहां आरोपी के खिलाफ काफी रोष था वहीं फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था| बदायूं की पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य भी बीते दो दिनों पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलीं थीं और सीएम योगी ने उन्हें प्रभावी कार्रवाई का अश्वासन दिया था।

UP News: साधु के वेष में घूम रहा था दस साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी;  बदायूं पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार - Badaun Police Encounter With  Misdeed Who Hidding

आरोपी वीरेश के दहिने पैर में लगी गोली 

बता दें कि बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य आज पीड़ित परिवार से मिले और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने भी शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की, पुलिस लगातार फरार आरोपी की गिरफ्तारी को सुरागरसी कर रही थी | आज मुखबिर की सूचना पर कादरचौक पुलिस ने आरोपी को खिरिया बाकर जंगल में घेर लिया| आरोपी ने खुद घिरा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए उसे दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान सिपाही मोहित गोली लगने से घायल हो गया। वहीं आरोपी वीरेश के दहिने पैर में गोली लगी है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के डर जंगल में छिपते छिपाते घूम रहा था

वहीं आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बच्ची को मक्का के भुट्टे के लालच देते हुए बहला-फुसलाकर खेत में ले गया और बलात्कार किया | उसके बाद से पुलिस के डर जंगल में छिपते छिपाते घूम रहा था | पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तंमचा और कारतूस भी बरामद किया है। वहीं आपको बता दें पीड़ित बच्ची का अब भी मेडिकल कॉलेज बदायूं में उपचार चल रहा है पीड़िता की हालत में सुधार है|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.