रिपोर्ट – रवि शंकर
उत्तर प्रदेश – पुलिस थाने में यातना दिए जाने का एक बेहद गंभीर मामला रामपुर के शाबाद थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है चौकी ढकिया क्षेत्र में रहने वाले पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था जिस पर पत्नी ने थाने में जाकर अपने पति के विरुद्ध शिकायत कर दी। शिकायत सुनकर पुलिस वाले इतनी आग बगूला हो गए कि पति को पीटते हुए थाने ले आए और फिर रात में उस पर थर्ड डिग्री मारपीट कर उसकी हालत बुरी कर दी। सवेरे जब उसकी पत्नी मिलने आई तब उसकी हालत देखकर रहा नहीं गया और पति को छुड़ाकर घर ले गई। पीड़ित दलित समाज से है उसका आरोप है कि उसकी जाति पूछ कर पुलिस ने और भी बेदर्दी से पिटाई की।
पीड़ित ने आला अधिकारियों से शिकायत की
आपको बता दें कि ढकिया चौकी क्षेत्र के भंवरकी जदीद गांव निवासी ऋषिपाल को पति-पत्नी के घरेलू विवाद में पुलिस के दो सिपाहियों ने हवालात में ले जाकर व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी| यह घटना तब हुई जब व्यक्ति की पत्नी ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया| मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद इस मामले की जांच शुरू हुई और प्रथम दृष्टिया ही पिटाई से पीड़ित के शरीर पर बने निशान और नीली पड़ी हुई उसकी चमड़ी देखकर पुलिस अधिकारियों को यह समझने में देर नहीं लगी कि उनके स्टाफ में बेहद बेरहमी से पिटाई की है। पुलिस अधीक्षक रामपुर ने कार्रवाई करते हुए ढकिया चौकी इंचार्ज व दो पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।
लात-घूसों और डंडों से बुरी तरह से पीटा
पीड़ित ऋषिपाल ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, मेरे साथ यह हुआ कि मेरी घरवाली एक शिकायत कराई थी ढकिया चौकी पर, फिर घर पर दो पुलिस वाले आए और मुझे उठा कर ले गए थे उठाने के बाद मेरी रास्ते में पिटाई लगाई और वहां ले जाकर बंद कर दिया। रात के 11:00 बजे के बाद उन्होंने मेरी इतनी पिटाई लगाई मेरी कास्ट पूछी मैं जाटव हूं। मेरी कास्ट पूछने के बाद उसने मेरी और पिटाई लगाई, सिपाही रात में अपने कमरे में ले गए और से पूरी रात हाथ पैर दबवाए। गाली देते हुए लात-घूसों और डंडों से बुरी तरह से पीटा। फिर मैं बेहोश हो गया था तो फिर मेरी 4:00 बजे आंख खुली फिर उसने सुबह मेरे घर पर फोन करा, मेरी घरवाली गई उसने मेरी हालत देखी बहुत बुरा था मैं मुझे उठा कर लेकर आए हैं मेरा पूरा शरीर नीला पड़ा हुआ है मैं चल नहीं रहा हूं बस ऐसी हालत है मेरी।
पति के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था
इस विषय पर पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया,, थाना क्षेत्र शाहाबाद जनपद रामपुर की ढकिया चौकी के अंदर एक महिला के द्वारा अपने पति के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसके क्रम में हेड कांस्टेबल जयदेव और कांस्टेबल अमित द्वारा उसको पुलिस चौकी पर पूछताछ के लिए लाया गया था। पूछताछ के दौरान इनके द्वारा उस व्यक्ति से मारपीट की गई जिसके संबंध में उस व्यक्ति द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। उस व्यक्ति द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दोनों आरक्षी एवं चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है।