रिपोर्ट – अरविन्द श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश – आज यूपी के सुल्तानपुर जिले की एमपी-एमएलए कोर्ट में राज्यसभा सांसद संजय सिंह पेश किए जाएंगे। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह दिल्ली के तिहाड़ जेल की पुलिस सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से लेकर सुल्तानपुर पहुंचे है। सांसद संजय सिंह 15 साल पुराने डेरा डालो-घेरा डालो केस में अपना बयान दर्ज करवाने आए हैं। 15 साल पहले 23 अक्तूबर 2008 को तत्कालीन यूपी की बसपा सरकार के नीतियों के खिलाफ नगर के तिकोनिया पार्क में सपा द्वारा घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
आप कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का किया स्वागत
बता दें कि सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से आधा दर्जन पुलिसकर्मी संजय सिंह को लेकर पहुंचे हैं। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आप कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का स्वागत किया| इस दौरान संजय सिंह जिंदाबाद और ईडी-मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। नगर कोतवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे। संजय सिंह यहीं से एमपी-एमएलए कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराने जाएंगे। उनकी सपा के आंदोलन से जुड़े मुकदमे में पेशी है।
नेता संजय सिंह सहित 98 लोगों के खिलाफ मुकदमा किया गया था दर्ज
दरअसल सुल्तानपुर में 2008 में बसपा सरकार की नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी के डेरा डालो , घेरा डालो के तहत 3 दिनों तक नगर के तिकोनिया पार्क में अनवरत धरना चला था जिसमें सरकार के खिलाफ जम के तीर छोड़े गए थे। उक्त आंदोलन के समय समाजवादी पार्टी के तत्कालीन एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक अनूप संडा , विधायक राकेश सिंह मऊ , तत्कालीन जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव , समाजवादी नेता संजय सिंह सहित 98 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था , जिसमें 16 लोगों की मृत्यु हो गयी है| अब 82 लोगों पर वाद चल रहा है, कल इन सभी आरोपियों का बयान दर्ज किया जाएगा। गौरतलब है, कि उस समय सपा के एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह अब भाजपा से एमएलसी है और सपा नेता संजय सिंह आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद है।
बयान दर्ज होने की कार्यवाही चल रही
आज सुबह सद्भावना से लाने के बाद संजय सिंह को कड़ी सुरक्षा में रेलवे के अधिकारी विश्रामगृह में रखा गया है और आज दीवानी न्यायालय में पेश किया जाएगा , वरिष्ट अधिवक्ता मदन सिंह ने बताया कि 16 साल पुराने मामले में अब बयान दर्ज होने की कार्यवाही चल रही है, जिसमें काफी लोगों के बयान दर्ज हो चुके है।