KNEWS DESK- महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव डॉ. मोहनलाल यादव ने बताया कि पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण पखवाड़ा शनिवार 9 मार्च से 23 मार्च 2024 के बीच मनाया जा रहा है। इस हेतु संचालित होने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध में सभी जिला उपनिदेशक कार्यालयों व सीडीपीओ कार्यालयों को निर्देशित कर दिया गया है।
निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं ओपी बुनकर ने बताया कि विभाग द्वारा सभी डी डी एवं सीडीपीओ को शनिवार को की जानी वाली गतिविधियों के बारे में निर्देशित किया गया है। जिसमें इसीसीइ पर शपथ, विभिन्न विभागों और समुदायों के अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को शामिल करना, आंगनवाड़ी केन्द्रो पर इसीसीइ सीखने के कोनों को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा चौपाल एवं गृह परिवारों का शिक्षा में इसीसीइ पर ध्यान केंद्रित करने के लिए गृह भ्रमण के लिए निर्देशित किया गया है।