KNEWS DESK- जिला जन अभाव अभियोग और सर्तकता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में सर्तकता समिति में दर्ज प्रकरणों पर ऐजेन्डावार चर्चा की। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) दिनेश कुमार शर्मा ने बैठक में विषय वार प्रकरणों को रखा तथा संबंधित अधिकारियों से अब तक की गई कार्यवाही के बारें में चर्चा कर प्रगति रिपोर्ट ली।
जिला जयपुर के 4 एवं जयपुर ग्रामीण के 14 प्रकरण सहित कुल 18 प्रकरणों पर बातचीत की गई जिसमें से 5 प्रकरणों को हटा दिया गया तथा अन्य प्रकरणों पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में मामलों को निस्तारित कर कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में विधायक (आमेर) प्रशान्त शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) दिनेश शर्मा और जिला जन अभाव अभियोग एवं सर्तकता समिति की सदस्य सचिव निलिमा तक्षक और अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) लोकेश मीणा, और दूसरे विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- मणिपुर विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से होगा शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी शुरुआत