KNEWS DESK – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर प्रदेश की सभी महिलाओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
सभी क्षेत्रों में महिलाओं को समान अवसर उपलब्ध
बता दें कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज महिलाएं समाज के साथ राष्ट्र निर्माण में भी भूमिका निभा रही है। महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना समग्र विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। सीएम शर्मा ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में महिलाओं को समान अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
उन्नत व खुशहाल राजस्थान के निर्माण में योगदान दें – सीएम शर्मा
मुख्यमंत्री ने महिला दिवस के इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के साथ ही महिला सशक्तीकरण की दिशा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं और उन्नत व खुशहाल राजस्थान के निर्माण में योगदान दें।