राजस्थान: राजकीय कन्या महाविद्यालय भीम को स्थानान्तरित करने के सम्बन्ध में लिया जाएगा उचित निर्णय – उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा

KNEWS DESK – राजस्थान उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा ने सोमवार को राज्य विधान सभा में आश्वस्त किया कि भीम में राजकीय कन्या महाविद्यालय को राजकीय महाविद्यालय परिसर में स्थानान्तरित करने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श कर उचित निर्णय लिया जाएगा।

 वर्ष 2022 में किया गया स्थापित 

 बता दें कि डॉ. बैरवा शून्यकाल में भीम विधायक हरि सिंह रावत द्वारा इस सम्बन्ध में पर्ची के माध्यम से उठाये गए मामले का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय, भीम राजसेस सोसायटी के अंतर्गत वर्ष 2022 में स्थापित किया गया था। यह राजकीय महाविद्यालय, भीम से लगभग 300 मीटर दूरी पर स्थित अस्थाई भवन में संचालित है।

महाविद्यालय में केवल कला संकाय संचालित

उन्होंने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय में केवल कला संकाय संचालित है, जिसमें 162 छात्राएं अध्ययनरत हैं। महाविद्यालय के नवीन भवन का निर्माण कार्य पाटिया भीम में आशापुरा मंदिर के पीछे चल रहा है।

महाविद्यालय में कुल 778 विद्यार्थी अध्ययनरत

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय, भीम में कुल 778 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिनमें 463 छात्राएं एवं 315 छात्र हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय कन्या महाविद्यालय को लेकर स्थानीय विधायक द्वारा उठाई गई समस्या का उचित समाधान कर दिया जाएगा।

About Post Author