KNEWS DESK- मेघालय में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और चार अन्य लोगों पर लगा है। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। केस की सबसे बड़ी कड़ी मानी जा रही सोनम को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार कर मेघालय पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर शिलॉन्ग लाया, जहां वह फिलहाल आठ दिन की पुलिस रिमांड पर है।
पुलिस के मुताबिक सोनम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, लेकिन केस की गहराई तक जाने और साजिश की हर परत को उजागर करने के लिए मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने 25 चुभते हुए सवालों की एक फेहरिस्त तैयार की है। इन सवालों से यह स्पष्ट होगा कि यह हत्या किस स्तर की योजना का हिस्सा थी और इसमें कौन-कौन शामिल था।
सोनम से पूछे जाने वाले सवाल इस दिशा में केंद्रित हैं-
-
क्या मेघालय में हनीमून की योजना सिर्फ एक बहाना थी?
-
हत्या के लिए चुना गया स्थान, हथियारों की व्यवस्था और हत्यारों की भूमिका कितनी पहले से तय थी?
-
क्या सोनम और राज कुशवाह पहले से संपर्क में थे और हत्या में दोनों की मिलीभगत थी?
-
क्या सोनम ने जानबूझकर स्थानीय गाइड की मदद लेने से इनकार किया था ताकि कोई गवाह न हो?
पुलिस को एन्क्रिप्टेड ऐप्स और कॉल रिकॉर्ड से ऐसे कई सबूत मिले हैं जो सोनम और राज कुशवाहा के बीच लगातार बातचीत और हत्या की साजिश की ओर इशारा करते हैं।
एक बड़ा सवाल यह भी है कि हत्या में शामिल लोगों को कितना भुगतान किया गया और पैसे किसने और कैसे दिए। साथ ही राजा रघुवंशी के साथ लूटे गए गहनों और 10 लाख रुपये मूल्य के सोने के गायब होने का रहस्य भी SIT सुलझाना चाहती है।
हत्या के बाद सोनम ने करीब 7 दिन तक फरारी काटी। पुलिस जानना चाहती है कि वह इन दिनों कहां-कहां गई और उसे छिपने में किस-किस ने मदद की। साथ ही, तीन मोबाइल फोन का गायब होना और डिजिटल सबूतों को मिटाने की कोशिशें भी पुलिस की जांच के दायरे में हैं। पूछताछ में यह भी सामने आ सकता है कि क्या सोनम इस शादी से खुश नहीं थी और उसने मजबूरी में राजा रघुवंशी से शादी की थी? कई सवाल सोनम की मानसिक स्थिति, शादी के दौरान की असहजता और हत्या की पूर्व योजना पर भी केंद्रित हैं।