भाजपा विधायक के बयान से भड़की राबड़ी देवी, पीएम मोदी को दे दी चुनौती

KNEWS DESK- बिहार के भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर (बचौल) के होली के दिन मुस्लिम घर से बाहर निकलने से परहेज करें, घर पर ही अपना उत्सव मना लें, वाले बयान के बाद बिहार में सियासी गर्मी बढ़ गई है। भाजपा विधायक के इस बयान से बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भड़क गई।

भड़के अंदाज में राबड़ी देवी ने कहा कि ऐसे लोगों को बिहार की जनता सबक सिखाएगी। सबक सिखाने के साथ-साथ बिहार की जनता इन्हें बिहार से भगाने का काम करेगी, साथ ही देश से भगाने का काम करेगी। भड़की हुई राबड़ी देवी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के अंदर अगर हिम्मत है तो देश भर से मुसलमानों को भगाने का काम करें।

भाजपा विधायक के इस बयान के बाद भड़की राबड़ी

होली के दिन मुस्लिम घर से बाहर निकलने से परहेज करें, घर पर ही अपना उत्सव मना लें। मुस्लिम भाई अगर निकलें तो दिल बड़ा कर निकले, रंग लग भी जाए तो वे बुरा नहीं मानेंगे। उनसे अपील है कि मुस्लिम एक दिन नहीं निकले। छावा एक ऐतिहासिक तथ्य पर आधारित फिल्म है। यह फिल्म इतिहास में क्या क्रूरता की गई है, यह दिखाती है। इस फिल्म को बिहार सरकार को टैक्स फ्री कर देना चाहिए।