गड्‌ढों पर सवाल, सेल्फी पर बवाल !

Knews India, देवभूमि उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिन मौसम के लिहाज से बेहद चुनौतिपूर्ण रहने जा रहे है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं एक तरफ जहां सरकार प्रदेशभर में हो रही भारी बारिश से परेशान है तो वहीं दूसरी ओर राज्य में कांग्रेस ने तमाम मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसके तहत एक ओर जहां हरीश रावत ने आज हरिद्वार में विशाल पदयात्रा निकाली तो वहीं दूसरी ओर बदहाल सड़कों, महिला अपराध समेत तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कांग्रेस का कहना है कि राज्य सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है। इसको देखते हुए कांग्रेस तमाम जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रदेशभर में आंदोलन करेगी. इसके साथ ही हरीश रावत का कहना है कि वह पदयात्रा के बाद राज्य की सड़कों के गड्ढों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डालकर सरकार के दावों की पोल खोलने का कार्य करेंगे. वहीं हरीश रावत की इस चेतावनी के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार बरसात के बाद राज्य में सड़कों की मरम्मत का काम युद्स्तर पर शुरू करेगी…वहीं भाजपा का कहना है कि हरीश रावत को मीडिया में सुर्खियां बटोरने की आदत है इसलिए वह इस तरह के कार्य कर रहे हैं।

 

उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। भारी बारिश के मद्देनजर देहरादून, नैनीताल, चंपावत व बागेश्वर के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों से फिल्हाल पहाड़ की यात्रा ना करने की सलाह दी है। दअरसल बारिश के बीच पहाड़ों से लेकर बड़े बड़े बोलडर गिर रहे हैं। इसके अलावा भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। वहीं भारी बारिश के बीच सरकार के लिए चारधाम यात्रा का संचालन चुनौतिपूर्ण हो गया है। इसको देखते हुए यात्रियों को हेलमेट पहनने की सलाह दी जा रही है.. बता दें कि गढ़वाल कमिश्नर और सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पांडेय ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच भूस्खलन और डेंजर जोन पर यात्रियों को हेलमेट पहनाकर रास्ता पार कराया जाए।

वहीं उत्तराखंड में मॉनसून की भारी बारिश के बीच राज्य के विभिन्न मुद्दों को लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने केदारनाथ उपचुनाव से पहले भारी बारिश के बीच सरकार के खिलाफ मौर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में हरीश रावत ने सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओँ के साथ हरिद्वार में विशाल पदयात्रा निकाली..हरीश रावत ने राज्य की बदहाल कानून व्यवस्था के साथ ही तमाम मुद्दों को लेकर ये पदयात्रा निकाली। वहीं हरीश रावत का कहना है कि वह पदयात्रा के बाद अब राज्य की बदहाल सड़कों को लेकर सरकार की पोल खोलेंगे उनका कहना है कि वजह सड़कों के गड्ढों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी डालेंगे…इसके अलावा उत्तराखंड कांग्रेस ने भी आने वाले दिनों में जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है

कुल मिलाकर राज्य में हो रही भारी बारिश ने मौसम को तो सर्द कर दिया है। लेकिन कांग्रेस ने जनहित से जुड़े मुददों को लेकर राज्य का सियासी पारा गरमा दिया है। सवाल ये है कि आखिर भारी बारिश के बीच राज्य में गरमाई सियासत कब शांत होगी. क्या कांग्रेस का दबाव सरकार को कार्य करने पर मजबूर करेगा, आखिर क्यों डबल इंजन के राज में भी सरकार राज्य का विकास नहीं कर पा रही है

About Post Author