पछवादून क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ बढ़ा जनता का आक्रोश, विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने की दी चेतावनी

रिपोर्ट – तबरेज़ खान 

उत्तराखंड – पछवादून क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हो रही अघोषित विद्युत कटौती को लेकर विघुत विभाग के खिलाफ जनता के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। तो वहीं बीते दो रोज पहले विद्युत कटौती से परेशान बिजलीघर का घेराव करने पहुंचे जनप्रतिनिधियों पर विभाग द्वारा कराए गए मुकदमे का भी तीखा विरोध हो रहा है।

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने किया तीखा विरोध

दरअसल आपको बता दें कि पछवादून क्षेत्र में पांच जलविद्युत परियोजनाएं संचालित होने के बाद भी क्षेत्रीय जनता को अघोषित विद्युत कटौती की मार झेलनी पड़ रही है, जिससे पेयजल व्यवस्था भी लड़खड़ा रही है। जिसके चलते बीते मंगलवार घंटों बिजली गुल होने पर कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय जनता ने बिजलीघर पहुंचकर विभागीय कर्मचारियों का घेराव किया, जिस पर विभाग ने विद्युत व्यवस्था ठीक करने के बजाए घेराव कर रहे जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया। जिसका क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने तीखा विरोध किया और विभाग को साफ चेतावनी दी कि जल्द ही जनहित में यह मुकदमे वापस लिए जाएं, वरना विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा।

अधिशाषी अभियंता कार्यालय का घेराव कर सौंपा ज्ञापन 

वहीं दूसरी आज कांग्रेस नेता विकास शर्मा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अघोषित विद्युत कटौती को लेकर विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय का घेराव कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। घेराव से पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर 48 घंटों के भीतर विधुत व्यवस्था में सुधार नहीं लाया गया तो वह विभाग के कार्यालय में तालाबंदी कर धरना देंगे।

About Post Author