सिद्धार्थनगर में मोहर्रम पर इमाम हुसैन की शहादत को याद कर निकाला जुलूस, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

रिपोर्ट – पुरुषोत्तम दुबे

उत्तर प्रदेश – सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील में शियाओं की आबादी वाले कस्बा हल्लौर में आज दसवीं मोहर्रम इमाम हुसैन की शहादत के मौके पर शियाओं ने मातम करके उनकी याद मनाई। इमाम हुसैन की याद में मनाये जाने वाले इस मोहर्रम में छोटे बच्चों से लेकर बड़े व बुजुर्गों ने भी इसमें हिस्सा लिया।

अंगारों पर चलकर मनाया मातम 

आपको बता दें दुनिया के त्यौहार का अपना ही अलग महत्व होता है। बहुत से त्यौहार खुशियों का इजहार करते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी त्यौहार है। जो हमें सच्चाई और मानवता के लिए दी गई जो शहादत की याद दिलाते हैं। मोहर्रम जो पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में मनाया जाता है। इमाम हुसैन की शहादत में देर रात मातम और शहादत को याद करते हुए अंगारों पर चलकर मातम मनाया।

 

हिन्दू-मुस्लिम व बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक रहे शामिल 

इस मातम के आयोजन में हिन्दू-मुस्लिम व बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल रहे। इस मौके पर डीएम राजा गणपति आर और एसपी प्राची सिंह सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस सुरक्षा में मौजूद रही। एसपी और डीएम ने जंजीरी मातम कर रहे लोगों के जख्मों पर केवड़ा डाला।मातमकर्ता इकबाल अहमद ने बताया कि इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत में हम लोग मातम मनाते हैं। वही एसपी प्राची सिंह ने कहा की मोहर्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख़्ता इंतेजाम किए गए है।

About Post Author