दून अस्पताल में प्राचार्य सख्त, अनावश्यक घूमने पर होगी कार्रवाई, मरीजों को हो रही दिक्कत

उत्तराखंड- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का दून अस्पताल इन दिनों मरीजों से खचाखच भरा हुआ है। हालत ऐसी हो गयी है कि अस्पताल में मरीजों को भी अपने इलाज सम्बन्धी कार्य कराने में परेशानी हो रही है। इसका एक कारण यह भी है कि तीमारदारों के साथ अन्य लोग भी अनावश्यक आने लगते हैं। जिससे गंभीर रोग के मरीजों को लाने ले जाने में दिक्कतें होती हैं। इस पर प्राचार्य ने सख्ती दिखाते हुए निर्देश दिए हैं कि अस्पताल में अनावश्यक घूमने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाया जाए।

अस्पताल में अनावश्यक घूमने वालों पर प्रतिबंध

इन दिनों दून मेडिकल अस्पताल में मरीजों की भीड़ काफी बढ़ गयी है। गंभीर रोग के मरीजों के साथ ही मौसमी बीमारी वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है लेकिन इसी बीच यह भी देखने में आया है कि कई लोग अनावश्यक अस्पताल में घूमते रहते हैं। जिससे अस्पताल में भीड़ बढ़ जाती है और इलाज करवा रहे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी को लेकर अस्पताल प्राचार्य आशुतोष सयाना ने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि अस्पताल में किसी को अनावश्यक घूमने न दिया जाए। इसके लिए स्टाफ की आईडी की भी जांच की जाए। साथ ही मरीजों के तीमारदारों के पास भी चेक किये जाएं। इसके साथ ही निर्देश दिए कि चिकित्सक, इटर्न, स्टाफ अपने प्रोपर ड्रेस में ड्यूटी पर आयें ।

About Post Author