KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य महाकुंभ मेले के आयोजन स्थल पर पहुंचे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने संगम तट पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और आस्था की डुबकी लगाई।
भव्य स्वागत और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रधानमंत्री के आगमन पर प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक व्यवस्था की थी। पीएम मोदी का स्वागत संत समाज और विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरैल घाट से नाव द्वारा संगम तट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में स्नान कर श्रद्धा व्यक्त की। पीएम मोदी ने वहां मौजूद संतों और श्रद्धालुओं से भी संवाद किया।
डुबकी लगाने के बाद पीएम मोदी ने विशेष पूजा की और महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति और अध्यात्म का प्रतीक है। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “महाकुंभ सिर्फ एक मेला नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता का जीवंत उदाहरण है।”
कुम्भ मेले की तैयारियों का जायजा
प्रधानमंत्री ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सुविधाएं विश्वस्तरीय हों। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
प्रधानमंत्री के इस दौरे से महाकुंभ मेले की तैयारियों को और गति मिलेगी। उनकी इस यात्रा ने धार्मिक श्रद्धालुओं और पर्यटकों में उत्साह बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें- Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: डबल इंजन की बनेगी सरकार, वोट डालने के बाद बोले दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा