KNEWS DESK- उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है, और इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देहरादून पहुंच गए हैं। पीएम मोदी राज्य के रजत जयंती उत्सव में शामिल होंगे और इस दौरान फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) में आयोजित मुख्य समारोह में उत्तराखंड के विकास से जुड़ी कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए राजधानी देहरादून पूरी तरह तैयार है। जैसे ही पीएम मोदी जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे, वहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित वरिष्ठ मंत्री, सांसद और राज्य के अधिकारी मौजूद रहे। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री का काफिला सीधे एफआरआई की ओर रवाना हुआ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंडवासी इस ऐतिहासिक दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। शहर के कई हिस्सों में ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक नृत्य के साथ भव्य स्वागत की तैयारियां की गई हैं। जगह-जगह प्रधानमंत्री के स्वागत में होर्डिंग, पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं, वहीं सरकारी इमारतों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर राज्य को कई नई परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिनमें बुनियादी ढांचा, पर्यटन, ऊर्जा और शिक्षा से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। सरकार का मानना है कि इन योजनाओं से राज्य के विकास को नई गति मिलेगी और उत्तराखंड “विकसित भारत के अग्रणी राज्यों” में अपनी पहचान मजबूत करेगा।
देहरादून सहित पूरे राज्य में रजत जयंती समारोह को लेकर जबरदस्त उत्साह है। हजारों लोग एफआरआई में होने वाले इस आयोजन में शामिल होने पहुंचे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन ने पूरे शहर को जीरो जोन घोषित किया है, जबकि ट्रैफिक को भी विशेष रूप से डायवर्ट किया गया है।
उत्तराखंड के लिए यह दिन बेहद खास है — एक ओर राज्य अपनी उपलब्धियों पर गर्व कर रहा है, वहीं प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी इस जश्न को और ऐतिहासिक बना रही है।