देवरिया जिले में बीजेपी के तिरंगा यात्रा को लेकर जिला प्रभारी संतराज यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस

रिपोर्ट – रामाश्रय त्रिपाठी

देवरिया – उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से जिला प्रभारी संतराज यादव ने पीडब्लूडी डाक बंगले में पत्रकार वार्ता की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के संकल्प की प्रतिबद्धता के साथ स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 15 अगस्त तक मनाया जायेगा। 14 अगस्त को बंटवारे की त्रासदी के दिन को पार्टी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है ताकि हम सभी को ये याद रहे कि हमारे पूर्वजों ने किस प्रकार के कष्टों को सहकर अपनी मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।

देवरिया में तिरंगा यात्रा अभियान काे लेकर बैठक, विधायक ने की अपील - हिन्दुस्थान समाचार

आपको बता दें आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम तिरंगा यात्रा को लेकर बीजेपी ने पूरी तरह से कमर कस ली है। इसी को लेकर देवरिया जिले के बीजेपी के जिला प्रभारी संतराज यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जिले में 12 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा साथ ही साथ जितने भी महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित हैं उस जगह के आस-पास स्वच्छता अभियान चला कर सफाई की जायेगी, उनको माल्यार्पण कर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा ताकि जो नई पीढ़ियों के जो युवा वर्ग हैं उन्हें भी पता चले कि महापुरुषों की आजादी की लड़ाई में उनका क्या योगदान रहा है। तभी उन पीढ़ियों के भीतर राष्ट्र प्रेम बढ़ेगा।

About Post Author