उत्तराखंड, देहरादून : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। जहां एक ओर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने सरकार की कमियों को अपना चुनावी मुद्दा बनाया है, वहीं राज्य में अपना जनाधार खो चुकी समाजवादी पार्टी भी चुनाव की भूमि तैयार कर रही है। सपा ने अपना राष्ट्रीय सचिव घोषित कर दिया है और उन्हें हरिद्वार लोकसभा सीट प्रभारी बनाया है।
सपा राष्ट्रीय सचिव अश्वनी मुदगल ने कहा कि हम सेक्युलरिज्म की राजनीती करते हैं न कि भाजपा की तरह धर्म की राजनीति। हम समाजवादी पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाएगें।उन्होंने कहा कि उनकी इंडिया गठबंधन को लेकर उत्तराखंड में दो सीटों पर हरिद्वार और नैनीताल को लेकर प्रबल दावेदारी प्रस्तुत करने की मांग की है तथा आने वाले लोकसभा चुनाव में लोकसभा हरिद्वार सीट से अपनी चुनावी नीति की चर्चा करते हुए उस पर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य समाजवादी पार्टी कि ही देन है। उत्तर प्रदेश के समय मुलायम सिंह यादव ही विधानसभा में उत्तराखंड को अलग राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव लाये थे। लेकिन कालांतर में उनकी छवि को धूमिल कर दिया गया। कार्यक्रम में शामिल सपा के प्रदेश अध्यक्ष शम्भू प्रसाद पोखरियाल सपा की पूर्व राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त श्रीमती आभा बर्थवाल शामिल थी।