पूरी हुई तैयारी, उपचुनाव की बारी !

KNEWS DESK… उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेसबीजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. कांग्रेस ने एक दिन पहले पार्टी में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के नेता बसंत कुमार को प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस पार्टी की ओर से कई दिनों की उठापटक के बाद आज बागेश्वर में प्रेस वार्ता आयोजित की गई थी जिसमें कांग्रेस ने बागेश्वर विधानसभा के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रत्याशी को बागेश्वर विधानसभा का कांग्रेस प्रत्याशी घोषित कर दिया है

आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व विधानसभा विधायक प्रत्याशी रंजीत दास भाजपा में शामिल हो गए थे इसके बाद से कांग्रेस में दिनों तक मंथन का दौर चला और रविवार को कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई और आज उन्हें बागेश्वर विधानसभा का विधायक प्रत्याशी घोषित कर दिया है बसंत कुमार को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद करण मेहरा ने बताया कि वह विधानसभा चुनाव को भारी मतों से जीतेंगे उन्होंने कहा कि बसंत कुमार के आने से पार्टी मजबूत हुई है और कार्यकर्ताओं में जोश भी बढ़ा है और चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी वहीं भाजपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी घोषित किया है. साथ ही भाजपा ने कांग्रेस के प्रत्याशी घोषणा करने पर सवाल उठाए है भाजपा का कहना है कि पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने तीन नामों का पैनल पहले ही भेजे जाने की बात कही थी इसके बाद रविवार को बसंत कुमार को पार्टी में शामिल किया और सोमवार को इन्हें प्रत्याशी घोषित कर दिया जिससे साफ है कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करती

जानकारी के लिए बता दें  कि उत्तराखंड में अबतक हुए 14 में से 13 उपचुनाव में सत्ता पक्ष को ही जीत मिली हैवहीं चुनाव आयोग ने बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 सितंबर की तिथि घोषित की है। जबकि 8 सितंबर को मतगणना होगी. बता दें कि बागेश्वर की सीट पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद खाली हुई है। भाजपा ने सहानुभूति कार्ड खेलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी घोषित किया है. भाजपा का कहना है कि जल्द बागेश्वर में स्टार प्रचारक भी पार्टी के लिए प्रचार प्रसार करेंगे. कुल मिलाकर बागेशवर उपचुनाव बेहद दिलचस्प होने जा रहा है। बीजेपी कांग्रेस इस चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने जा रही है. सवाल ये है कि क्या बागेश्वर की जनता एक बार फिर बीजेपी को जीत का स्वाद चखाएगी? क्या कांग्रेस बेरोजगारी और महंगाई के सहारे भाजपा को सबक सिखा पाएगी?  क्या कांग्रेस राज्य के उपचुनाव के इतिहास को बदल पाएगी?

 

About Post Author