KNEWS DESK- जिला एवं सत्र न्यायालय के गेट संख्या चार पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष व नेरीकला गांव के प्रधान गोविंद प्रसाद और ड्यूटी पर तैनात दीवान शिवशंकर के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई। प्रधान का कुर्ता फट गया और दीवान की वर्दी के बटन टूट गए। मौके पर पहुंचे अधिवक्ताओं और अन्य लोगों ने विवाद को शांत कराया। बाद में पुलिस ने प्रधान को हिरासत में ले लिया। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय के गेट संख्या चार की है। महोली ब्लॉक क्षेत्र के नेरीकला गांव के प्रधान और जिला प्रधान संघ के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद मंगलवार को विकास से जुड़े मुद्दों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल से मिलने आए थे।

बताते हैं कि जिलाधिकारी कार्यालय का मुख्य द्वार बंद होने के कारण उन्होंने न्यायालय गेट के पास बाइक खड़ी की और पास में ही जलपान कर रहे थे। इसी दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी शिवशंकर ने उन्हें वाहन हटाने को कहा। प्रधान का आरोप है कि दीवान ने गाली-गलौज की और विरोध करने पर हाथापाई पर उतर आया। दोनों के बीच झड़प इतनी बढ़ गई कि प्रधान का कुर्ता फट गया और दीवान की वर्दी के बटन टूट गए। घटना की भनक लगते ही अधिवक्ताओं की भीड़ मौके पर जुट गई। प्रधान की ओर से सूचना दिए जाने पर रामपुर मथुरा ब्लॉक सहित अन्य ब्लॉकों से प्रधान भी वहां पहुंच गए और पुलिसकर्मी के खिलाफ विरोध जताना शुरू कर दिया। स्थिति को तनावपूर्ण होता देख पुलिस ने गोविंद प्रसाद को हिरासत में लेकर नगर कोतवाली भेज दिया।