KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर सियासी माहौल गर्मा गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चेंज ओवर कार्यक्रम के दौरान बरेली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी (सपा) और इंडिया गठबंधन पर सीधा हमला बोला। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कांवड़ यात्रा से जुड़ी घटनाओं को लेकर सुनियोजित साजिश की आशंका जताई और कहा कि इसके पीछे सपा की हिंदू विरोधी मानसिकता हो सकती है।
भूपेंद्र चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, “कांवड़ यात्रा बहुसंख्यक समाज की धार्मिक आस्था से जुड़ी हुई है। अलग-अलग स्थानों पर जो घटनाएं हो रही हैं, वे पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा हो सकती हैं। इसके पीछे सपा की मानसिकता काम कर रही है, हालांकि जांच जारी है और अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा।”
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है और अराजकता की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। यदि कोई धार्मिक भावना आहत करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका कांवड़ यात्रा और हिंदू संतों पर की गई टिप्पणी, उनकी हिंदू विरोधी सोच को दर्शाता है। साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि यह गठबंधन केवल स्वार्थ और अवसरवाद का प्रतीक है।
“भारत की संस्कृति सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाती है, लेकिन कुछ लोग बार-बार जानबूझकर हिंदू आस्था को निशाना बना रहे हैं। यह अब सहन नहीं किया जाएगा।”
जब पत्रकारों ने उनसे शिक्षक रजनीश गंगवार की विवादित कविता “कांवड़ लेकर मत जाना तुम, ज्ञान का दीप जलाना” का ज़िक्र किया, तो भूपेंद्र चौधरी ने नाराजगी जताते हुए कहा “किसी भी धर्म की भावना को आहत करना किसी भी हाल में उचित नहीं है। भारत में लोग अपने-अपने धर्मों के अनुसार जीवन जीते हैं और सरकार सभी धर्मों का सम्मान करती है।” उन्होंने दो टूक कहा कि धार्मिक परंपराओं के खिलाफ जानबूझकर विवाद खड़ा करना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सरकार ने सभी समुदायों के त्योहारों को शांतिपूर्वक और सुरक्षित ढंग से मनाने के लिए समुचित प्रशासनिक तैयारियां की हैं। किसी को भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की छूट नहीं है।