तेज प्रताप के कहने पर डांस करने वाले सिपाही पर गिरी गाज, बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर कटा तेज प्रताप का चालान, तेज प्रताप मामले में एसएसपी ने लिया बड़ा एक्शन

KNEWS DESK- बिहार में आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने होली मिलन के दिन अपने घर में स्वयं की सुरक्षा में तैनात सिपाही दीपक को डांस करने को कहा और डांस न करने पर सस्पेंड करने की धमकी मामले में एसएसपी पटना ने सुरक्षा में तैनात सिपाही दीपक पर गाज गिराते हुए विधायक की सुरक्षा से हटा लिया है, वहीं एसएसपी ने विधायक तेज प्रताप की सुरक्षा में दूसरे सिपाही को नियुक्त करने की बात कही है।

एसएसपी द्वारा जारी किया गया आदेश

वहीं, दूसरे मामले में विधायक तेज प्रताप यादव ने होली मिलन समारोह के बाद स्कूटी से सीएम आवास गए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक पुलिस पटना ने 4000 रूपये का चालान काटा है, जिसमें बिना हेलमेट वाहन चलाने, बीमा के खत्म हो जाने और प्रदूषण की मियाद खत्म हो जाने की बात कही है।

आपको बताते चलें कि आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर होली मिलन समारोह आयोजित किया था जिसमें सभी लोग मस्ती में नाच रहे थे। तेज प्रताप ने माइक से अपनी सुरक्षा में लगे सिपाही दीपक को भी नाचने के लिए कहा, जिस पर दीपक ने पहले तो मना कर दिया पर तेज प्रताप के न नाचने पर सस्पेंड करने की बात कहने के बाद सिपाही दीपक ने नाचना शुरू कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया । जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी पटना ने सिपाही पर पुलिस नियम तोड़ने और वर्दी में नाचकर पुलिस की छवि धूमिल करने की बात कहते हुए सिपाही को विधायक की सुरक्षा से हटा दिया।

बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते विधायक तेज प्रताप यादव

वहीं दूसरे मामले में स्कूटर चलाते वक्त हेलमेट न पहनने के लिए आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव के खिलाफ 4000 रुपये का चालान काटा है। उन्होंने बताया कि स्कूटी का बीमा और प्रदूषण सर्टिफिकेट भी खत्म हो चुका था। ट्रैफिक पुलिस एसएचओ ब्रजेश कुमार चौहान ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक स्कूटर सवार बिना हेलमेट के दिख रहा था। उसका बीमा और प्रदूषण प्रमाण पत्र भी समाप्त हो चुका था। कुल 4000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, 15 मार्च को होली के मौके पर तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर होली मिलन समारोह के बाद एक स्कूटी लेकर सीएम नीतीश कुमार के आवास पहुंचे थे सीएम आवास पहुंचने के बाद उन्होंने नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहकर संबोधित किया था। अब इस मामले में स्कूटी का चालान कट गया है। तेज प्रताप ने जिस स्कूटी को बिना हेलमेट चलाया था, वह मोहम्मद कमरुद होदा के नाम पर रजिस्टर्ड है।