महिला के साथ दु्र्व्यवहार करते हुए बुर्का फाड़ने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक

KNEWS DESK- जनपद मुज़फ्फरनगर के खालापार मोहल्ले में हिन्दू युवक के साथ मुस्लिम युवती को देखकर आक्रोशित मुस्लिम युवकों ने दोनों की एक दुकान में ले जाकर जमकर पिटाई की। आरोप हैं कि युवती का बुर्का और चोटी खींचकर निवस्त्र करने का प्रयास भी किया गया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार कर सोमवार को उन्हें जेल भेज दिया।

महिला से दुर्व्यवहार करते युवक

पुलिस के मुताबिक खालापार निवासी मुस्लिम युवती एक फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट है। इसी कंपनी में शामली जिले का इस्माइलपुर गांव निवासी सचिन भी काम करता है। युवती साथी सचिन के साथ बाइक पर सूजड़ू से एक महिला से कलेक्शन कर वापस बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान खालापार में दर्जी वाली गली में सामने आठ-दस युवकों ने दोनों को रोक लिया और दोनों के नाम पूछने के बाद आरोपित मुस्लिम युवक दोनों को एक बैटरी की दुकान में ले गए। आरोपितों ने दोनों के साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपित युवकों ने युवती का बुर्का व चोटी खींचकर निवस्त्र करने का प्रयास किया और वीडियो भी बनाया।

थाने से लंगड़ाकर बाहर निकलते आरोपी

शोर शराबा होने पर स्थानीय जिम्मेदार लोग वहां पहुंच कर दोनों को बचाया। सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। वीडियो में युवकों की पहचान करने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर छह आरोपियो सरताज, शादाब, उमर, अर्श, शोएब व शमी को पकड़ लिया। आरोपियों को अच्छा पाठ पढ़ाकर सोमवार को उन्हें जेल भेज दिया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.