फर्रुखाबाद में बन्द पड़े मकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, सामान सहित शातिर चोर को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – सतीश गुप्ता 

उत्तर प्रदेश – फर्रुखाबाद जनपद के धाना कादरीगेट क्षेत्र के मोहल्ला धर्म नगरिया स्थित शिवम अग्निहोत्री के बन्द पड़ें  मकान पर अज्ञात चोर द्वारा 21/22 मई की रात में चोरी किए गए सामान सहित शातिर चोर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।

लैपटॉप और भारी संख्या में सामान सहित चोर गिरफ्तार

बता दें कि उक्त घटना का अनावरण करते हुए पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह के निर्देशन, उपमहानिरीक्षक कानपुर जोन कानपुर जोगेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण, फतेहगढ के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार सिंह एवं सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कादरीगेट थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, एसओजी टीम प्रभारी जितेंद्र पटेल व सर्विलांस सेल प्रभारी विशेष कुमार द्वारा अपनी पुलिस टीमों के साथ संयुक्त रूप से छापामारी कर मसेनी निवासी शातिर अपराधी रवी उर्फ राकी उर्फ रामू निवासी ग्राम मसेनी को चोरी किए गए लैपटॉप सहित भारी संख्या में सामान सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।

विभिन्न संगीन धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज

के न्यूज के विशेष संवाददाता सतीश गुप्ता द्वारा पकड़े गए अभियुक्त के बारे में वार्ता करने पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्त रवी उर्फ राकी उर्फ रामू शातिर अपराधी है।
पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ थाना कादरीगेट, फतेहगढ, फर्रुखाबाद व राजेपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित विभिन्न संगीन धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

About Post Author