KNEWS DESK- बरेली में सट्टे और जुएं की सूचना पर पहुंची पुलिस को एक कारखाने में ऐसा कुछ मिला कि पुलिस के होश उड़ गए। मामला बरेली से जुड़ा हुआ है। पुलिस को एक हिस्ट्रीशीटर के कारखाने में सट्टे और जुएं की फड़ लगी होने की जानकारी मिली। जिसपर एसपी ने अन्य पुलिसकर्मियों को लेकर बताई गई लोकेशन पर छापेमारी की। पुलिस जब अंदर पहुंची तो वहां सट्टा और जुएं की फड़ तो नहीं मिली पर नकली केचप बनाने वाली फैक्ट्री जरूर मिली। पुलिस ने इसकी सूचना खाद्य विभाग को दी, जिसपर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने नकली केचप होने की बात बताई और बताया कि ये केचप और सॉस खतरनाक केमिकल और एसिड से बनाया गया है। पुलिस ने मौके से 5100 केचप की बोतलें और खतरनाक केमिकल व एसिड जब्त किया।
पुलिस ने बताया की बारादरी थानाक्षेत्र के गंगापुर में जुएं और सट्टे की सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें पुलिस ने वहां छापेमारी की। छापेमारी के दौरान हिस्ट्रीशीटर चंदलाल की अवैध फैक्ट्री मिली, जिसमें टोमैटो सॉस, ग्रीन चिली सॉस, विनेगर, सोया सॉस, केमिकल और एसिड की बड़ी खेप बरामद हुई। खाद्य विभाग को सूचना देने और खाद्य विभाग के द्वारा जांच करने पर सभी प्रकार के सॉस नकली बताए गए। जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री में बरामद सभी सामान को जब्त कर लिया गया और आगे की विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।