रिपोर्ट – विशु राघव
उत्तर प्रदेश – अलीगढ़ राजकीय औद्योगिक एवं कृषि महोत्सव में आज पंजाबी सिंगर बी प्राक नाइट का आयोजन किया गया | इस दौरान बड़ी संख्या में सिंगर बी प्राक को सुनने के लिए दर्शक पहुंचे, जिन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठी चलानी पड़ी, इतना ही नहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को भी धक्का मुक्की का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं कार्यक्रम में दर्शकों ने कीमती सोफे और कुर्सियों को तोड़कर चकनाचूर कर दिया। कोहिनूर मंच के बाहर खड़े लोगों को पुलिस की लाठी का सामना करना पड़ा और पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। कार्यक्रम को देखने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह भी कोहिनूर मंच पर पहुंचे जहां उन्होंने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया |
दर्शकों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज
दरअसल आज अलीगढ़ राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी महोत्सव के कोहिनूर मंच पर पंजाबी सिंगर बी प्राक नाइट थी,सिंगर बी प्राक को सुनने के लिए बड़ी तादात में दर्शक पहुंचे जहां दर्शकों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा, इतना ही नहीं पुलिस ने दर्शकों को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी से पीटा इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री संदीप सिंह बतौर और मुख्य अतिथि पहुंचे थे| जहां कार्यक्रम के मुख्य द्वार से प्रदेश सरकार के मंत्री संदीप सिंह अंदर प्रवेश कर रहे थे, इस दौरान भीड़ की धक्का मुक्की का सामना मंत्री को करना पड़ा |
दर्शकों ने तोड़े कीमती सोफे और कुर्सियां
इस बात से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब मंत्री के साथ धक्का मुक्की हो सकती है तो आम आदमी का क्या होगा | इतना ही नहीं मंत्री संदीप सिंह के साथ भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रिंकू सिंह भी मौजूद थे। वहीं कार्यक्रम स्थल पर जब मंत्री संदीप सिंह और भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह पहुंचे तो वहां उन्हें बैठने के लिए जगह तक नहीं मिली | काफी देर खड़े होने के बाद वह मंच पर चले गए | इसके बाद उनके बैठने के लिए सोफे की व्यवस्था की गई। दर्शकों के द्वारा कोहिनूर मंच के सामने बैठने के लिए लगाए गए कीमती सोफे और कुर्सियों को तोड़ा गया |
बड़ी तादाद में सिंगर को सुनने के लिए पहुंचे थे लोग
वहीं इस पूरे मामले पर अलीगढ़ के एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक से बातचीत की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की लाठी चार्ज तो नहीं हुई है, अगर किसी पुलिसकर्मी के द्वारा कोई लाठी चार्ज की गई है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी | इसके साथ ही मंत्री के साथ हुई धक्का मुक्की पर उन्होंने कहा कि बड़ी तादाद में सिंगर को सुनने के लिए लोग पहुंचे थे | इस दौरान भीड़ ज्यादा थी तो हल्की धक्का – मुक्की हुई होगी बाकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी |