मेरठ। गुरुवार को दिनदहाड़े बदमाशों से मेरठ पुलिस की मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने कांबिग कर धर दबोचा। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक अदद तमंचा और एक चोरी की गई डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की है। बताया गया है कि दोनों ही बदमाश बीते दिन हुई लूट की वारदात के मामले में फरार चल रहे थे। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर दौराला थाना पुलिस सरधना गंगनहर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी इसी दौरान पीछे से दो बाइक सवार बदमाश आए और पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया पुलिस ने दोनो का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरे को भागते वक्त काम्बिंग कर पुलिस टीम ने पकड़ लिया। बताया गया है कि दोनों ही बदमाशों ने कल दोपहर के वक्त एक छात्रा से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे। पुलिस तभी से बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी जिनके साथ आज मुठभेड़ हो गई, बताया गया है कि घायल बदमाशों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उपचार किया जा रहा है। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया गया कि पकड़े गए बदमाश काफी शातिर किस्म के बदमाश है उन्होंने अब से पहले भी कई वारदातों को अंजाम दिया है वहीं बदमाश के कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल भी दिल्ली से चोरी बताई गई है साथ ही अन्य अपराधिक इतिहास भी जुटाया जा रहा है। वही पकड़े गए बदमाशों के नाम आयान और मोहसिन बताए गए है।