रिपोर्ट – प्रमोद दीक्षित
उत्तर प्रदेश – इटावा जनपद में अन्य राज्यों से बाइक चोरी कर बेचने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को इटावा पुलिस ने गिरफ्तार किया| गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बुलेट समेत चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं | इसी के साथ एक अवैध तमंचा व दो कारतूस भी बरामद हुए | इटावा पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों अंतरराज्यीय चोरों का आपराधिक इतिहास भी खोला गया है।
मुनाफा कमाने के उद्देश्य से बाइकों को कम दाम में बेचते थे
आपको बता दें कि इटावा पुलिस के हाथों बीती रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, मुखबिर की सूचना के आधार पर इटावा पुलिस द्वारा दो अंतरराज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त बड़े ही शातिराना अंदाज से बाइकों की चोरी करते थे, और यही नहीं यह दोनों चोर उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान व दिल्ली से भी बाइकों की चोरी करके मुनाफा कमाने के उद्देश्य से बाइकों को कम दाम में बेच दिया करते थे।
पूर्व में भी पंजीकृत है 7 मुकदमे
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि यह दोनों अभियुक्त इनका आपराधिक इतिहास भी है| इनके ऊपर पूर्व में भी 7 मुकदमे पंजीकृत है, इन दोनों चोरों के नाम से उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि राजस्थान व दिल्ली में भी आपराधिक इतिहास दर्ज है, दोनों ही आरोपी इटावा जनपद के ऊसराहार व चौबिया के निवासी हैं एक का नाम प्रदीप कुमार व दूसरे का नाम सरकेश है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि यह लोग बाग चोरी के साथ-साथ जो पेट्रोलियम की लाइन भरथना रोड पर गई हुई है उसमें भी पूर्व में इन लोगों ने लाइन से पेट्रोल की चोरी की थी।