शामली में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से चाकू और तमंचा बरामद

रिपोर्ट – दीपक कुमार

शामली – जनपद की पुलिस ने लूट और चोरी के मोबाइल की घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी में दो दुकानदार और दो लुटेरे शामिल है। पुलिस ने दोनों के पास से लूट और चोरी के मोबाइल ओर अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

चोरी और लूट के मामले में पुलिस ने किया खुलासा

आपको बता दें कि मामला सदर कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान लूट और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी दो अलग-अलग घटना चोरी और लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपी लुटेरे और दो दुकानदार लूट का माल खरीदने वालों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से दो मोबाइल एक चाकू और एक देसी तमंचा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी सारीक उप सोनू पुत्र महबूब, अब्दुल कादिर पुत्र इरफान निवासी मोहल्ला पंसारियन शामली सदर कोतवाली के रहने वाले हैं। जो दुकान चलाते हैं और लूट और चोरी के मोबाइल खरीदते थे, जबकि लूट की घटना को अंजाम देने वाले गुलफाम का गुल्लू पुत्र आरिफ निवासी पुराना और परवेज पुत्र शेर दी निवासी कलंदर शाह मोहल्ला शामली के रहने वाले हैं।

कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले में को श्याम सिंह का कहना है कि लूट और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से चोरी और लूट के मोबाइल बरामद की है| वहीं लूट और चोरी का मोबाइल खरीदने वाले दुकानदारों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है| जिनके कब्जे से एक चाकू और एक तमंचा बरामद हुआ है।

About Post Author