ऋषिकेश में फायरिंग करने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

उत्तराखंड,ऋषिकेश :  ऋषिकेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ युवक बीच सड़क में सरेआम गुंडई करते नजर आ रहे थे। इस दौरान युवकों ने फायरिंग करते हुए एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला भी किया और फरार हो गये। इसी मामले पर दून पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को 12 घंटे के अंदर धर दबोचा है। मामले के संबंध में प्रेस वार्ता कर  देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बीते दिन ऋषिकेश थाना क्षेत्र में एक तहरीर दी गई थी, जिसमें पीड़ित दीपक जायसवाल ने बताया कि वो रात्रि के समय सब्जी खरीद कर अपने घर की ओर जा रहा था। उस दौरान चंद्रभागा पुल के पास खड़ी एक कार से पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति ने सीसा खोलकर उनके ऊपर थूक दिया।

 

 

जयसवाल के टोकने पर आरोपियों ने उनके साथ गाली गलौज की और हॉकी, लोहे की रोड से उनके ऊपर हमला किया और उनको जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्परता दिखाई और 12 घंटे के अंदर आरोपियों को श्रीनगर मार्ग स्तिथ तीन धारा के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गये। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अलग अलग राज्य के रहने वाले हैं और सभी एक साथ मिलकर श्रीनगर की ओर जा रहे थे।

 

 

About Post Author