देवरिया में दो लग्जरी वाहनों से 52 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, 4 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो अभियुक्त मौके से हुए फरार

रिपोर्ट – रामाश्रय त्रिपाठी

देवरिया – उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में एक बड़ा खुलासा किया है। बृहस्पतिवार रात को नदावर पुल के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो लग्जरी गाड़ियों को रोका, जो अवैध अंग्रेजी शराब छुपाकर बिहार की ओर जा रही थीं। इन गाड़ियों में सवार चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Four smugglers arrested with 52 boxes of English liquor | 52 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार: देवरिया में पूर्व ब्लॉक प्रमुख मंटू सिंह बेटे समेत फरार ...

दो अन्य तस्कर भागने में सफल

आपको बता दें कि देवरिया जिले के थाना सलेमपुर पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी| जब शराब तस्करों को दो लग्जरी वाहनों में तलाशी के दौरान पुलिस 52 पेटी 8 पीएम गोल्ड अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दो अन्य तस्कर भागने में सफल हो गये| पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपए

बताया जा रहा है कि बरामद दो लग्जरी वाहनों समेत अवैध अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई गई। वहीं इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि दो वाहन में कुल 58 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है| इनके द्वारा बताया गया कि शराब बिहार ले जाने वाले थे।

सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत

पुलिस टीम द्वारा 17 लाख रुपये कीमत के वाहन व 3 लाख रुपये के कीमत की शराब बरामद कर कुल 20 लाख रुपये की बरामदगी करते हुए थाना सलेमपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई के लिए जुट गयी है|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.