कवि सौरभ सुमन को कविता में पीएम की तारीफ करना पड़ा भारी

मेरठ। देश के प्रख्यात कवि सौरव सुमन को एक कवि सम्मेलन में अपनी कविता में पीएम मोदी का जिक्र करना भारी पड़ गया इतना ही नहीं कुछ लोगों ने सौरव सुमन को काव्य पाठ करने से भी रोक दिया गया साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जब कवि सौरव सुमन ने इस बात का विरोध किया तो उन्होंने सौरभ को वहां से चले जाने के लिए कह दिया. वहीं जब इस पूरे प्रकरण को लेकर कवि सौरव सुमन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया तो मेरठ जिला प्रशासन हरकत में आया और पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है.

दरअसल आपको बता दें कि कवि सौरव सुमन के एक कवि सम्मेलन में शामिल हुए थे जहां पर उन्होंने अपनी एक कविता में पीएम मोदी का जिक्र कर दिया जो कार्यक्रम के संयोजक व उसके गुर्गों को इतना नागवार गुजरा कि कवि को कविता गाने से रोक दिया. इतने पर ही नहीं रूके उक्त ने पीएम व यूपी सीएम को हत्यारा तक कह डाला. साथ ही साथ अभद्रता भी की. जब सौरव सुमन ने इस बात का विरोध किया तो उक्त लोगों ने तुरंत जाने की बात कही. जिसके बाद कवि ने पूरे मामले को ट्विट किया. जिसपर प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने में जुट गई है.

About Post Author