PM मोदी आज संगम में लगाएंगे पवित्र डुबकी, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम…

KNEWS DESK-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी आज प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे और मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री के इस महत्वपूर्ण दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां पूरे क्षेत्र में चौकसी बरत रही हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

पीएम मोदी का कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे प्रयागराज हवाई अड्डे पर आगमन से शुरू होगा, जहां से वह हेलीकॉप्टर के माध्यम से नैनी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के मैदान पहुंचेंगे। इसके पश्चात, लगभग 10:45 बजे वह अरैल घाट पहुंचेंगे, जहां से नाव के जरिए संगम स्थल तक जाएंगे। वहां प्रधानमंत्री संगम में स्नान करेंगे और आध्यात्मिक अनुभव लेंगे।

स्नान के उपरांत, पीएम मोदी संतों और साधुओं से भेंट करेंगे। इस विशेष अवसर पर, वे संत समाज के विचारों को सुनेंगे और उनके आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री महाकुंभ के आयोजन को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं की भी समीक्षा कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई प्रमुख हस्तियां संगम में डुबकी लगा चुकी हैं। महाकुंभ के इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं और संतों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे प्रयागराज का वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में रंग गया है।

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से महाकुंभ के महत्व को और बल मिलेगा और इसकी आध्यात्मिक गरिमा को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही, इस आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर भी प्रधानमंत्री आवश्यक दिशा-निर्देश दे सकते हैं, जिससे भविष्य में महाकुंभ का आयोजन और भी भव्य तरीके से किया जा सके।

ये भी पढ़ें-  यूपी: मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 3 लाख 70 हजार मतदाता चुनेंगे विधायक