रिपोर्ट – राहुल शर्मा
पीलीभीत – बीसलपुर बरेली मार्ग पर स्थित ग्राम मंडरा सुमन के पास मनाली से सवारी लेकर नेपाल जा रही मिनी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई| बताया जा रहा है बस में लगभग डेढ़ दर्जन सवारी बैठी हुई थी| टक्कर लगने के बाद बस में सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए| प्राथमिक इलाज के बाद तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है|
बता दें कि मनाली से नेपाल जा रही मिनी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा ब्रेक पाइप फटने से बताया जा रहा है। इस हादसे में करीब दस लोग गंभी रूप से घायल बताये जा रहें हैं| घायलों में तोप बहादुर पुत्र करना बहादुर निवासी ग्राम कोली थाना सुरखित नेपाल, बेल बहादुर पुत्र जगत बहादुर थापा निवासी चिपचिपे तनु थाना दियुघाट 3,भीम बहादुर सिस्ट पुत्र बाल बहादुर सिस्ट निवासी सुरखित थाना साईज, गोविंद नेपाली पुत्र वीर बहादुर नेपाली निवासी दाग थाना जटिरा, चा विननदर ठाकुर पुत्र कुल बहादुर निवासी कटरई थाना पटली कोहर, चंद्र प्रसाद बागली पुत्र मोहनलाल बागली निवासी सुरखित, शांति पत्नी लाल बहादुर निवासी डेग जिहोरही लक्ष्मीपुर 3 बंनगडी , मंनसाराम पुत्र वीर सिंह निवासी सेक्टर 55 पंनसोरा चंडीगढ़, सावित्री पुत्री मनीराम निवासी गोरही लक्ष्मीपुर थर्ड बंनगडी, चंद्रबहादुर खटका पुत्र हरका निवासी सुरखित घायल हो गए|
सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया
सभी घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां डॉक्टर द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद एक महिला सहित दो लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है| वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।