KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से रात के अंधेरे में आसमान में उड़ती रहस्यमयी लाल और हरी लाइटों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था। लोग इन्हें जासूसी ड्रोन समझ रहे थे, जिससे गांवों में डर का माहौल बन गया था। स्थिति यहां तक पहुंच गई कि कई गांवों में रातभर लोग पहरेदारी करने लगे। लेकिन अब मुजफ्फरनगर पुलिस ने इस रहस्य का पर्दाफाश कर दिया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि ये रहस्यमयी उड़ती हुई वस्तुएं ड्रोन नहीं बल्कि कबूतर थे, जिनके गले और पैरों में रेड और ग्रीन एलईडी लाइट्स बांधी गई थीं। ये नजारा दूर से देखने पर किसी उन्नत तकनीक वाले ड्रोन जैसा लग रहा था, लेकिन असलियत कुछ और ही निकली।
पुलिस ने इस मामले में दो युवकों शोएब और शाकिब को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने जानबूझकर डर और भ्रम फैलाने के लिए अपने कबूतरों को LED लाइट लगाकर उड़ाया। दोनों कबूतरबाजी के शौकीन हैं, लेकिन इस बार उन्होंने किसी प्रतियोगिता के लिए नहीं, बल्कि मज़ाक और दहशत के मकसद से यह हरकत की।
इन दोनों ने पुलिस को बताया पुलिस ने शोएब और शाकिब को सार्वजनिक शांति भंग करने और अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि कहीं इस तरह की हरकत और जिलों में भी तो नहीं हो रही।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय थाने को दें। साथ ही सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि किसी भी खबर या वीडियो को साझा न करें।