बलिया में खड़े ट्रक में पिकअप ने मारी टक्कर, एक छात्र की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

रिपोर्ट – कृष्ण कांत पांडेय

उत्तर प्रदेश – बलिया जनपद के फेफना थाना अंतर्गत कपूरी नारायण पुर गांव के पास स्कूली छात्रों से भरी मालवाहक पिकअप खड़ी ट्रक में टकराई। इस घटना में दर्जनों से अधिक बच्चे घायल बताए जा रहा है तो वहीं एक छात्र की मौत हो गई है।

खड़े ट्रक में पिकअप ने मारी टक्कर, एक छात्र की मौत, आठ गम्भीर, एक दर्जन से अधिक घायल - Samacharbank

दरअसल आपको बता दें कि नागाजी विद्यालय में पढ़ने वाले लगभग 15 छात्र स्कूल जाने के लिए पिकअप से लिफ्ट लेकर स्कूल जा रहे थे तभी अनियंत्रित होकर पिकअप सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई| टक्कर इतनी भीषण थी की सभी छात्र चीखने चिल्लाने लगे, आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा एंबुलेंस की मदद से छात्रों को जिला अस्पताल लाया गया। घटना के सूचना मिलते ही बलिया के डीएम एसपी समेत कई अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे जहां घायल बच्चों का हाल जाने के बाद डीएम ने सीएमओ को बेहतर उपचार का निर्देश दिए|

BreakingNews: पिकअप ने खड़े ट्रक में मारा टक्कर, एक की मौत, करीब 10 से ज्यादा छात्र गंभीर रूप से घायल - Ballia News - बलिया समाचार, Ballia खबर, Breaking News on Crime,

वहीं इस मामले पर डीएम ने बताया कि अनियंत्रित पिकअप ट्रक से टकरा गई, जिसके कारण उसमें सवार लगभग 15 छात्र घायल हो गए है वहीं एक छात्र ब्रोडेड लाया गया था जबकि चार छात्रों की हालत क्रिटिकल बनी हुई है| वहीं दो छात्रों को वाराणसी रेफर किया गया है।

About Post Author