रिपोर्ट – कुलदीप पंडित
उत्तर प्रदेश – बागपत में देर रात भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन कर लौट रहें श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए पिकअप को कब्जे में ले लिया है।
दरअसल आपको बता दें कि बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर गांव से श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में यमुना नदी में भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जन करने गए थे। देर रात श्रद्धालु वहां से लौट रहे थे तभी बड़ौत-अमीनगर सराय मार्ग पर सामने से आ रही पिकअप गाड़ी ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी।
जिससे श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई गई। ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे अभिषेक, दीपू,दीपक,आर्यन उर्फ काला ओर दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से अभिषेक और दीपू ने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य चारों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोगों ने पिकअप गाड़ी चालक को पकड़ लिया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गयी है|