पटना: बिहार की राजधानी से मेयर प्रत्याशी और खुद को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य कहने वाली श्वेता झा का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था,जिसमें श्वेता झा बंदूकों के साथ फोटोशूट करवाती दिखाई दे रही है,अब इस मामले को लेकर पटना पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है,वहीं नोटिस में पूछताछ के लिए अगमकुआं थाने में हाजिर होने के लिए कहा.
पिस्टल लहराते हुआ था विडियो वायरल
लगभग दो हफ्ते पहले पिस्टल लहराते हुए श्वेता झा का वीडियो रील वायरल खूब हुआ था, वहीं श्वेता की रील ने सुर्खियां बटोरीं और बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर भी सवाल खड़े कर दिए, दो दिन पहले अत्याधुनिक हथियारों के साथ अलग-अलग 4 तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पटना पुलिस ने कार्रवाई की है.
उठ रहे सवालियां निशान
वहीं श्वेता के वीडियो पर अब सवाल लोग उठा रहे है,कई हाथियारों के साथ फोटों व रील्स बनाना अब श्वेता झा को महंगा पड़ रहा है.