26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ, दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लगाई गई फोटो प्रदर्शनी

KNEWS DESK – दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार को एक प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें भारतीय सेना के जवानों द्वारा अपने परिवारों को लिखे गए व्यक्तिगत पत्र, युद्ध के मैदान से गोपनीय तस्वीरें और कारगिल युद्ध के वीर जवानों की तस्वीरें प्रदर्शित की गईं।

तीन भागों में विभाजित प्रदर्शनी

बता दें कि कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा दर्शक दीर्घा में प्रदर्शनी आयोजित की गई। तीन भागों में विभाजित इस प्रदर्शनी में भारतीय सेना से प्राप्त गोपनीय तस्वीरें, परमवीर चक्र, महावीर चक्र और अन्य वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले भारतीय सैनिकों की तस्वीरें और कारगिल से अपने परिवारों को भेजे गए सैनिकों के अंतिम पत्रों की प्रतियां प्रदर्शित की गई हैं।

ड्राइंग प्रतियोगिता सहित कई गतिविधियों का आयोजन

प्रदर्शनी के हिस्से के रूप में बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता सहित कई गतिविधियों का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस तक प्रदर्शित की जाएगी।

About Post Author