हमीरपुर: फार्मासिस्ट ने आई ड्रॉप की जगह दिया ईयर ड्रॉप, युवती की आंख में फैला इंफेक्शन, डॉक्टरों ने कहा ने कहा- “कानपुर या चित्रकूट ले जाकर दिखाइए”

रिपोर्ट – सिद्धार्थ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश — हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट पर आई ड्रॉप की जगह इयर ड्रॉप दे देने का आरोप लगा है। आंखों में ड्रॉप डालने से एक युवती के इंफेक्शन फैल गया, जिससे चेहरे व गले में सूजन आ गई। गंभीर हालत में कस्बे की सीएचसी लाया गया। जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन यहां भी चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए और उसे कानपुर या चित्रकूट दिखाने के लिए रेफर किया गया है। इस घटना से परिजनों में गुस्सा है।

आई ड्रॉप की जगह दिया ईयर ड्रॉप

आपको बता दें कि पूरा मामला हमीरपुर जनपद के विदोखर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। यहां विदोखर मेंदनी के रहने वाले राजेश कुशवाहा की 21 वर्षीय पुत्री रोशनी के आंखों में लालिमा व जलन आदि की शिकायत होने पर वह भाई दीपक के साथ बीते दस अप्रैल को गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गई थी। आरोप है की जहां ओपीडी में मौजूद चिकित्सक डॉ. राहुल खरे ने दवा लिखने के साथ आई ड्रॉप भी लिखा। रोशनी के बड़े भाई अजय कुशवाहा ने बताया कि जब वह फार्मासिस्ट के पास दवा लेने पहुंची तो उसे दवा के साथ आई ड्रॉप की जगह ईयर ड्रॉप पकड़ा दिया। बताया कि जब उसने शाम को आंखों में ड्रॉप डाला तो उसके इंफेक्शन फैलने लगा और चेहरे में सूजन आ गई। वह घर से बाहर था। जब वह अगले दिन घर वापस आया तो बहन की स्थिति देखकर एम्बुलेंस बुलाई और 11 अप्रैल की रात पीएचसी सुमेरपुर ले गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

डॉ. राहुल खरे ने बताया कि

दवा के साथ पर्चे में आई ड्रॉप लिखा था| लेकिन फार्मासिस्ट ने भूलवश आई ड्रॉप की जगह ईयर ड्रॉप पकड़ा दिया, जिसकी वजह से युवती को यह समस्या हुई है | लैब सहायक सालिकराम ने भी बताया कि हो सकता है फार्मासिस्ट की लापरवाही के चलते ऐसा हुआ हो। वहीं फार्मासिस्ट अरविंद कुमार का कहना है कि उसने डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाओं को अपने रजिस्टर में चढ़ाया है और उसी के मुताबिक दवाएं दी हैं।
हो सकता है कि मरीज के घर में पहले से ईयर ड्रॉप रखा हो और उसने अपने घर पर ही आई ड्रॉप की जगह ईयर ड्रॉप का प्रयोग कर लिया हो। जिससे यह समस्या हुई है।

भाई अजय कुशवाहा का आरोप है

भाई अजय कुशवाहा का आरोप है कि यह फार्मेसिस्ट की लापरवाही से घटना हुई है। बहन की इसी वर्ष शादी भी करनी है। दवा देने में हुई लापरवाही की वजह से उसकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है। सदर अस्पताल के डॉक्टरों कानपुर या चित्रकूट में दिखाने के लिए रेफर कर रहे हैं।

About Post Author